Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jul 2019 · 1 min read

खूबसूरत सफर है

* गीतिका *
~~
साथ आओ चलें खूबसूरत सफर है।
खिल रहे फूल महकी हुई हर डगर है।

दूर रहना नहीं जिन्दगी में कभी भी,
बीत जाए हमेशा खुशी से उमर है।

फासले खत्म होंगे मिलेंगे कदम जब,
सामने दिख रहा लक्ष्य का ही शिखर है।

बात कड़वी भुलाकर जरा मुस्कुराएं,
खूबसूरत अदा का दिखेगा असर है।

मेहनत से कभी भी न जो जी चुराते,
जिन्दगी ले खुशी पूर्ण होती बसर है।

देखना यूं न जाती कभी व्यर्थ कोशिश,
जब हमेशा जमाने की’ हम पर नजर है।

भावना हो सभी के लिए स्नेहपूरित,
साथ दें राह जिनकी बहुत कष्टकर है।

~~~~~~~~~~~~~~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य, ११/०७/२०१९

Loading...