शीर्षक:- शुभकामनाएं
शुभकामनाएं
समस्त माताओं को
जिसने हमेशा गलतियों
पर हमको डांटा।
शुभकामनाएं
समस्त शिक्षकों को
जिसने अपना ज्ञान
हमको बांटा ।
शुभकामनाएं
समस्त नानी-दादी को,
जिसने आजीवन,
सिखाई नीति।
शुभकामनाएं
समस्त जन-जन को,
जिसने कदम-कदम पर,
सिखाई राजनीति।
शुभकामनाएं
समस्त रिश्तेदारों को,
वन में जीवन जीना
बताने के लिए।
शुभकामनाएं
ये जिन्दगी तुमको भी,
तू सबसे बड़ी शिक्षक,
जीवन भर सिखाने के लिए।
(स्वरचित, मौलिक और सर्वाधिकार सुरक्षित है)
प्रतिभा पाण्डेय “प्रति”
चेन्नई