शीर्षक - स्कूल हमारे ना मर्ज कराओ।*
शीर्षक – स्कूल हमारे ना मर्ज कराओ।
स्कूल हमारे ना मर्ज कराओ,
शिक्षा हमारी ना बंद कराओ।
शिक्षा है अधिकार हमारा,
इससे वंचित ना हमें कराओ।।
छोटे-छोटे बच्चे हैं हम,
दूसरे गांव ना जा पायेंगे।
दूर गांव के रास्ते में हम,
अनहोनी में फ़स जायेंगे।।
बंद करो ये मधुशाला,
खोल दो ना पाठशाला।
बच्चों की पढ़ाई पर,
क्यों लगा दिया हाला।।
पिता हैं मजदूर हमारे,
दो जून की रोटी कमायें।
सौ प्रतिशत शाक्षरता का,
सपना अधूरा ही रह जाये।।
रानी शशि दिवाकर धनौरा अमरोहा