शीर्षक -विचार सिर्फ आपका है।
ये जिंदगी आपकी है,
जीने का तरीका आपका है।
जिंदगी के हर कर्म में,
विचार सिर्फ आपका है।।
जिंदगी के उतार-चढ़ाव में,
जिंदगी के हर एक पढ़ाव में।
करना है जो भी सही फैसला,
विचार सिर्फ आपका है।।
जिंदगी की पसंद में,
जिंदगी के फैसले को।
देना है कौन-सा आकार,
विचार सिर्फ आपका है।।
जिंदगी के सपनों में,
अधिकार और अपनों में।
चुनना है पहले किसको,
विचार सिर्फ आपका है।।
खुशनुमा बनाकर हर पल,
जीनी है कैसे तुम्हें जिंदगी।
कैसे पानी है खुशियां हर पल,
विचार सिर्फ आपका है।।
हर गम को करके दूर,
होना चाहें जो मशहूर।
कैसे बनेगी जिंदगी सार्थक,
विचार सिर्फ आपका है।।
चौरासी लाख योनियों में,
सर्वश्रेष्ठ है मनुष्य जीवन।
व्यर्थ नहीं इसको गंवाना,
विचार सिर्फ आपका है।।