तब जमाना कहेगा
पिता के जूते पहनकर
नहीं पहुँच सकते
अपनी मंजिल पर
नहीं लिख सकते
कोई सुन्दर इतिहास
नहीं दिख सकते
गहराइयों में उभरकर
नहीं सीख सकते
अमरकथा का अध्याय
जो उतार फेंकेगा
अपने पैरों से
अपने पिता के जूते
जो तलाश करेगा
अपने पैरों के लिए
अपनी माप के जूते
वही चल सकेगा
मंजिल की ओर
वही बना पायेगा
अन्धेरों को चीरकर
अपनी खुद की राह
तब जमाना कहेगा
क्या बात है
वाह भाई वाह !
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
( साहित्य वाचस्पति )
साहित्य और लेखन के क्षेत्र में
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त
हरफनमौला साहित्य लेखक।