गलतफहमी तुम्हें भी है गलतफहमी मुझे भी है।
गलतफहमी तुम्हें भी है गलतफहमी मुझे भी है।
चलो मिल बैठकर शिकवे शिकायत दूर करते हैं।।
बहा तेरा या मेरा खून तो इंसान का ही है।
मगर ये अब नहीं होगा तुम्हें मजबूर करते हैं।।
तुम्हारे पास हैं तो यार मेरे पास भी तो हैं।
यही परमाणु की ताकत तुम्हें मगरुर करते हैं।।
पड़ोसी हो पड़ोसी की तरह समझा रहा “कश्यप”।
नहीं तो ऑपरेशन फिर वही सिंदूर करते हैं।।