Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Apr 2025 · 1 min read

बुद्धिमानी केवल इसमें है,

बुद्धिमानी केवल इसमें है,
पेड़ लगाएं सब मिलकर,
, हरियाली हो हर धरा पर,
यदि हम ना संभल सकें ,
तो सर्वनाश हो जाएगा ।
कण –कण जीव जगत का,
मिट्टी में मिल जाएगा ।
काल शेष अब भी है ,
यदि आज सुधर तुम जाओ,
ईश्वर की संतानों को तुम
कभी नहीं तड़पाओ।।

. कवि — अमन कुमार ( सागर विश्वविद्यालय)

Loading...