#सुर्खी_में-

#सुर्खी_में-
■ आज का मेहमान “तहव्वुर राणा।”*
[प्रणय प्रभात]
26/11 का सूत्रधार। मुम्बई का गुनहगार। देशी-विदेशी 166 बेगुनाहों की मौत का ज़िम्मेदार। कुछ देर बाद आएगा भारत। प्रत्यर्पण के नाम पर यूएसए कोर्ट के सशर्त आदेश के संरक्षण में। कड़ी सुरक्षा के बीच देश का नया मेहमान आतंकी। अबू सलेम के बाद लेगा मेज़बानी का लुत्फ़ सालों-साल। कराएगा करोड़ों का खर्चा। मीडियाई तुर्क दिलाएंगे चर्चा। जांच व पूछताछ के नाम पर बरसों चलेगी क़वायद। पैरवी को तैयार नामी वक़ील। समर्थन को बेताब कथित मानवाधिकार के स्वयंभू ठेकेदार। पराक्रम की डुग्गी पिटवाती सरकार। पक्ष-विपक्ष का शोर। आम जनता कहीं बोर, कहीं विभोर। मुनाफ़े के नाम पर शुद्ध घाटा। नतीज़ा शून्य बटा सन्नाटा।।
😊😢😊😢😊😢😊😢😊
【सम्पादक】
न्यूज़&व्यूज (मप्र)