“स्वतंत्रवीर सावरकर ने कहा था कि” हिन्दु राष्ट्र से ही भारत

“स्वतंत्रवीर सावरकर ने कहा था कि” हिन्दु राष्ट्र से ही भारत का विकास संभव है, अगर किसी ने दूसरे गाल पर भी थप्पड मार दिया तो तीसरा गाल कहां से लाओगे, कमजोर बनकर जुल्म सहोगे तो जुल्म एक दिन खा जायेगा…🙏🏃🏻धर्मो रक्षति रक्षित:। जागो सनातनियो जागो। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारतवर्ष शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने यह प्रण ले। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️