गुलामी का आईना

आज मैंने एक बात सीखी
आप पैसा कम कर देते रहो
या तो आप गुलामी करते रहो दूसरों की
नहीं तो आप हां में हां मिलाते रहो
तो
आप सामने वालों की नजरों में एवरेज रहोगे
और
जिस दिन तुमने
इन तीन गुलामी में से
एक भी गुलामी छोड़ दी तो
तुम खुद की ही नजरों में गिरा देंगे✔️