ईद मुबारक आप सभी दोस्तों को 💐🥰

आप सभी दोस्तों को ईद मुबारक हो 💐 💐
#ग़ज़ल
1=
उदास राहों, पे ग़म के बादल , जुनूँ हमारा हटा रहा है !
नज़र उसी की सभी पे कायम , यकीन पुख्ता दिला रहा है!!
2=
ये शायरी भी अजब गुलिस्तां,मिला रहा हमसे तुमसे सबको!
हमारा तेवर हर एक मिसरे में , आग बागी लगा रहा है !!
3=
अगर चलेंगे न साथ मिलकर ,मिले है ठोकर मिले न साथी !
ये अर्ज़ उसकी सुनो ज़रा तुम, क़दम मिला कर बुला रहा है !!
4=
है खूबसूरत जहाँ हमारा, क़दम क़दम पर खुशी मिलेगी !
ये राह सच्ची चले भी आओ, सदा, दुआ,आज़मा रहा है !!
5=
पयाम देकर , उठी मुहब्बत , गले मिलेंगें , वहीं चलेंगे !
गिरा के होली की आग में ,सब नफ़रतों को जला रहा है !!
6=
ये ईद, त्यौहार हम सभी का ,खुशी मनाते गले लगा कर !
वतन हमारा जनम से प्यारा , हमें मुहब्बत सिखा रहा है !!
7=
न दिल को तोड़ो, न जान छीनो ,है सब हमारे ,जहाँ हमारा !
बुला के अब नील सबसे कह दो ,वो जाम कौसर पिला रहा है !!
✍नील रूहानी,,,💖( नीलोफर खान )