कुछ लम्हे और सही

कुछ लम्हे और सही
थोड़ी देर और ठहर जाओ
चंद पल के लिए ही सही
मेरी रूह में उतर जाओ
बेशक चले जाना फिर तुम
बस जाने से पहले
एक बार…
मेरी बाहों में आ जाओ
गुजर जाऊँगा मैं हवा के
झोंके की तरह
चंद लम्हों के लिए ही सही
मेरे पहलू में सिमट जाओ
हिमांशु Kulshrestha