भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की फाँसी न भूलेंगे
भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की फाँसी न भूलेंगे
उन्हीं सी राष्ट्रभक्ति हो तो हम नभ को भी छू लेंगे
जिन्हें बस सोचने से तन-बदन में जोश भरता है
उन्हीं को याद कर के पीढ़ियों के वक्ष फूलेंगे
– आकाश महेशपुरी
दिनांक- 13/03/2025