जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए हैं उसके लिए हम जिम्मेवार नहीं ह

जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए हैं उसके लिए हम जिम्मेवार नहीं हैं, परन्तु जिस चरित्र, व्यक्तित्व और किरदार के साथ हम विदा होंंगे उसके लिए हम खुद जिम्मेवार होंगे…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। संस्कार देते रहिए। अब हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराना है और उनके कर्तव्यबोध का उनको ज्ञान कराना है। संस्कारों की लड़ाई है जीतना जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय 🚭‼️