कहां है
संघर्षों में विश्राम कहां है ?
पूरे हुए अरमान कहां है ?
करे सामना चुनौतियां का
अब वो श्री राम कहां है ?
राह ताक रही गोपियां
हे गोपीनाथ कहां है ?
रंभाने लगी गौउए भी
हे नंद गोपाल कहां है ?
बढ़ रहे पाप देवधरा में
हे घन श्याम कहां है ?
लुट रही लाज नारी की
धरा पे तेरा धाम कहां है ?
संत, मुनि करे पुकार
नटखट श्याम कहां है ?
पुण्य के पड़े अकाल में
तेरा पावन नाम कहां है?
• विशाल शुक्ल