शब्दों में धार नहीं बल्कि आधार होना चाहिए, क्योंकि जिन शब्दो
शब्दों में धार नहीं बल्कि आधार होना चाहिए, क्योंकि जिन शब्दों में धार होती है वो मन को काटते हैं और जिन शब्दों का आधार होता है वो मन को जीत लेते हैं…🙏🏃🏻♂️अपनी जड़ो से जुड़े रहिए वरना जड़ हो जाओगे। जैसे हम आपस मे अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाऐ दे रहे है वैसे ही अपने नववर्ष का भी स्मरण रखे और एक-दूजे को शुभकामनाऐ भी दे। आपकी खुशी के लिए मेरी तरफ से अंग्रेजी नववर्ष मंगलमय हो और अपार खुशियो की सौगात प्रदान करे आपके अन्दर राष्ट्र प्रेम की जोत को जो मुखर है और ज्यादा मुखरता प्रदान करे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️