ऑरोबोरोस और हीरामणि हवेली (उपन्यास)

3 से 4 वर्षों की अथक मेहनत के बाद उपन्यास, “ऑरोबोरोस और हीरामणि हवेली” राजमंगल प्रकाशन से पब्लिश हो चुका है। उपन्यास केवल e-book के रूप में पब्लिश हुआ है इसलिए इसकी कीमत भी मात्र 99 रुपये है।
उपन्यास काल्पनिक हॉरर है, जिसमें पृथ्वी पर मानव सभ्यता के विकास में एलियंस की भूमिका को दर्शाया गया है। उपन्यास में मिस्र एवं भारत के पौराणिक पात्रों को काल्पनिक रूप से आपस में जोड़कर बहुत ही सूक्ष्मता से पिरोया है। उपन्यास में भारत की साम्प्रदायिक सद्भावना की तश्वीर बेहद खूबसूरती से खींची गई है जो वर्तमान में दिन व दिन धुँधली होती जा रही है। इसलिए ज़िम्मेदारीपूर्वक विश्वास दिलाता हूँ कि आपको पढ़कर मज़ा आने वाला है।
उपर्युक्त लिंक पर जाकर आप Amazon से इस उपन्यास को मात्र ₹99/- में Kindle edition ( soft copy) ऑर्डर कर सकते है ।