कुंडलिया. . . प्यार
कुंडलिया. . . प्यार
भरी जवानी में लगे,अक्सर दिल को चोट ।
वर्तमान में प्यार की , नीयत में है खोट ।।
नीयत में है खोट , प्यार में धोखे होते ।
प्रेमी अपना प्रेम , हाथ से अपने खोते ।।
बन जाता फिर प्यार,भूल की एक कहानी ।
अक्सर बनती दाग, फूल सी पाक जवानी ।।
सुशील सरना / 21-2-25