– पहला व सच्चा इश्क –
– पहला व सच्चा इश्क –
दिल जब किसी को देखकर धड़के,
किसी की एक नजर को आंखे तरसे,
दिल बेचैन हो जाए,
हाल बेहाल हो जाए,
जब उसको देख न पाए,
बात करने को उससे जी ललचाए,
उसकी सूरत हर जगह नजर आए,
दिल किसी अनजान से दिल लगाए,
दिल किसी में खो जाए,
समझो वो पहला व सच्चा इश्क है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –