मगर कोई मुझसे

मगर कोई मुझसे
मेरा “स्वत्व” नहीं छीन सकता।
मेरी कलम नहीं छीन सकता
यह कलम
जिसे मैंने राजनीति के धूल- धक्कड़ के बीच भी
हिफाजत से रखा
हर हालत में लिखता रहा
पूछो तो इसी के सहारे
जीता रहा
यही मेरी बैसाखी थी
इसी ने मुझसे बार बार कहा,
“हारिये ना हिम्मत बिसारिये ना राम।”~श्रीकांत वर्मा