एक गलती जिसका आरंभ धर्म से जुडा है


इस विचार पर एक सज्जन ने पूछा है !
एक पुरूष सज्जन ने पूछा है !
दुनिया में कौन सा देश धार्मिक नहीं है ?
…….
जवाब १ –
वह भारत का वासी मगर हिंदू है,
उसकी पहचान भारतीय न होकर हिंदू है,
इसलिए भारत एक वह अकेला देश है,
जो धार्मिक है – जो धर्म के कारण पीड़ा झेल रहा है,,
…..
मलेशिया में हिंदू लोग भी रहते है,
देश मुस्लिम है,
इसलिए वह धार्मिक नहीं है,
……
२ –
आपके सवाल में ही जवाब है – उस देश का नाम बताओ जहां पर सत्ता धर्म पर आधारित हो !
……
अगर आपकी राष्ट्रीयता भारतीय है !
तो आपका धार्मिक महत्व को गौण हो जाता है,
पाकिस्तान /अफगानिस्तान /ईरान /ईराक / साऊदी अरब / इजरायल धर्म में चरमपंथी देश हैं,
…….
जापान, श्रीलंका, थाइलैंड अमेरिका, चीन इंग्लैंड, फ्रांस
भारत, नेपाल जैसे धार्मिक देश नहीं है – जिसने मानव को अछूत और स्त्रियों को शूद्र वर्ग में रखकर – उन्हें धन-संपदा के अधिकारों से वंचित किया हो !
……
जो पग पग पाखंड, अंधविश्वास, कुरीतियों, परंपरागत यानि रेशनेलाइजेशन पर आधारित कर्मकाण्ड से जुडे हो !!!!
…..
अमेरिका के सतरहवें राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन के पिता – मोची थे ..
वहां रंगभेद था, आज भी हैं, मगर ओबामा दो बार लगातार राष्ट्रपति चुने गये,,
श्वेत अश्वेत की वजहा से नहीं,,
……
वहां ईसाई धर्म के लोग है ! काले गोरे लोग हैं .
सभी को व्यक्तिगत क्षमताओं के आधार पर काबिलियत के आधार पर व्यवहार होता है,
ऐसे में भारत के अलावा – कोई अन्य देश धार्मिक नहीं है – प्यारे 😊
…….
३ – पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों मुस्लिम देश हैं, मगर धार्मिक नहीं हैं –
…….
४ – अमेरिका में तथाकथित आचार्य भगवान् रजनीश का रजनीशपुरम में – देश को अस्थिर करने वाली गतिविधियों को देखा – उसे धार्मिक देश की शरण में वापिस आना पड़ा ,,
……….
५ – लंका सोना धातु से बने होने की चर्चा है,
मगर आभूषणों का निर्माण बाद में हुआ,
क्योंकि वे गले में सोने की चेन डालकर
ऊपर का बटन खुला नहीं,
छोड़ते थे .।।।
….
स्वर्ण की कीमत – उसका भौतिक संगठन है,
जो मनुष्य का भी है,
मगर धर्म ने विभिन्न आयामों में बांटकर छोड़ दिया !
ब्राह्मण श्रेष्ठ है,
शूद्र अछूत ???
यह बिन धर्म !
कैसे संभव हो सकता है !
….
सोने में खुशबू आई के नहीं ☺️
व्यवहार में वैश्विक मुद्रा बनी के नहीं,
जिस देश के पास अधिक है,,
वे आज भी नहीं पहनते,,
ये तो अधजल गगरी का कमाल है .।।
शेष धार्मिक परिवेश परिदृश्य बनता है ..