वह सबसे घातक समय होता है

वह सबसे घातक समय होता है
जब यातनाओं की व्याख्या बन्द हो जाती है
जब
रोने वाली बात पर लोग ताली बजाने लगते हैं !
डरो ऐसे समय में
डरो ऐसे समाज से
कभी कभी डरना चाहिए ।
जो कहते हैं कि वे नहीं डरते
वे झूठ बोलते हैं ?
पृथ्वी पर
कोई रुलाई अर्थहीन नहीं होती