हमारी गृहणियां वैज्ञानिक सी
घर की कुशल गृहणियां वैज्ञानिक सी
जिनके गृह प्रबंधन से
हतप्रभ अभियांत्रिकी
दाल चावल से लेकर आचार पापड़ तक…
.खोज लेती उसको संरक्षित करने के सैकड़ों उपाय छलनी हृदय को भी करीने से काढ़ लेती
.नासूर ज़ख्मों की तुरपाई से रिसते सीलन को रोक लेती
रक्तरंजित हृदय के घावों को छुपा लेती घर की कुशल गृहणियां वैज्ञानिक सी..
विकल्पों में भी संकल्प खोज ही लेती…
केवल ढूंढ नहीं पाती अपने अनुत्तरित प्रश्नों के जवाब …फिर भी सदा मुस्कुराती रहती वैज्ञानिक गृहणियां हमारी