देश की रक्षा उसी तरह करें जिस तरह हम अपने स्वाभिमान की रक्षा

देश की रक्षा उसी तरह करें जिस तरह हम अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हैं। रंग तो हजार मिलेंगे पर उन रंगो मे से हमारे तिरंगे का रंग महान है। इस धरती पे देश तो बहुत मिलेंगे पर उन देशो मे से मेरा भारत महान है। आपको और आपके परिवार को 76वे गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाऐ…🙏🏃🏻जय हिंद। सदैव प्रथम स्थान पर रहें मुस्कराने में, प्रशंसा करने में, सहयोग करने में, क्षमा करने में और अपनी गलती मान लेने में। राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए और यह भी हमे पता होना चाहिए कि धर्म बचा तो देश बचेगा, देश बचा तो हम और हम बचे तो धर्म बचेगा, ये पूरक है एक दूजे के कान खोल के सुने। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम… भारत माता की जय🚭‼️