” हकीकत “

” हकीकत ”
शराब पीने वाला
सिर्फ शराब ही नहीं पीता,
वो पी जाता है
सिर्फ एक ही घूँट में
माँ की खुशी
पत्नी का सारा सुकून
बच्चों के सपने
और पिता की प्रतिष्ठा।
कुछ तो सोचो मेरे मित्र
शराब खत्म करती है
आपका समग्र चरित्र।
” हकीकत ”
शराब पीने वाला
सिर्फ शराब ही नहीं पीता,
वो पी जाता है
सिर्फ एक ही घूँट में
माँ की खुशी
पत्नी का सारा सुकून
बच्चों के सपने
और पिता की प्रतिष्ठा।
कुछ तो सोचो मेरे मित्र
शराब खत्म करती है
आपका समग्र चरित्र।