वो लड़की!

वो लड़की!
जब भी संकट में होता हूं, तो मुझे प्रेमिका नहीं ! मेरी दोस्त याद आती हैं।
वो कॉकरोच और छिपकली से डरने वाली लड़की, मुझे संकट में देख, मेरे सामने चट्टान बनकर खड़ी हो जाती हैं।
मुझे पता है कि! मेरी उस दोस्त का “ठीक हो-? पूछना दिखावा नहीं, वास्तविक फ़िक्र हैं।
___
#तुम्हारी_याद