प्रेम अब खंडित रहेगा।
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/f0ca895ce07750c59ffbfd327b6fe3e4_8b1fb361e4ffd74033ee784f4f174be7_600.jpg)
प्रेम अब खंडित रहेगा।
मिल रही थी भाग्य रेखा किंतु इनको मोड़ डाला
एक पल सोचा नहीं और बन्धनों को तोड़ डाला
मौन अधरों ने किये थे अनकहे संवाद तुमसे
व्यर्थ था लेकिन मेरा इतना सरल अनुवाद तुमसे
मिल के बिछड़े खग युगल ये,
सर्वदा चर्चित रहेगा।
प्रेम खंडित कर गये तुम,
प्रेम अब खंडित रहेगा।
– शुभम आनंद मनमीत