विश्व हिंदी दिवस
विश्व हिंदी दिवस
*************
आज विश्व हिंदी दिवस अपने मन में उदास है।
कहने को तो बहुत कुछ है पर एक बात खास है।
जहां इसने जन्म लिया वही इसका अपमान है।
फिर विश्व हिंदी दिवस मनाने मे समझते शान है।
विदेशी भाषा बोलने में समझते अपना सम्मान है।
इसके बोलने में समझता कोई कोई अभिमान है।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम