“मुश्किलें मायने रखती हैं ll
“मुश्किलें मायने रखती हैं ll
मंजिलें सामने रखती हैं ll
हमें औकात दिखाती हैं,
हाथों में आईने रखती हैं ll
असफलताओं की भीड़,
हरदम जांचने रखती हैं ll
मंजिलें उन्ही को मिलती हैं,
जिन्हें राहें पहचानने लगती हैं ll
एक बार में नहीं, मगर बार-बार में,
मेहनतों का निवेदन मानने लगती हैं ll”