जिस स्त्री के पति कार्य के सिलसिले में अगर उनसे दूर रहते है
जिस स्त्री के पति कार्य के सिलसिले में अगर उनसे दूर रहते है तो उनके सारे नए जोड़े अलमारी में ही पड़े रहते हैं उनको सजना सँवरना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, किसी पति-पत्नी को जब कोई क्रियाकलाप करते देखते है तो उसको अपने पति की याद आती है, उम्र का एक खास हिस्सा जब उसको खुलकर एन्जॉय करना था वो इंतजार में गुजर जाता है फिर बचता है उनके पास पछतावा, चिढ़चिढ़ापन और बहुत सी खौफनाक उदास यादें उन लम्हों की जब उनका पति उनके साथ नहीं था..!