मैं चाहता हूँ कि..
मैं चाहता हूँ कि..
जब प्रेम लिखा जाए तुम्हें सबसे ऊपर लिखा जाए
मेरे नाम के साथ नाम तुम्हारा लिखा जाए
ज़िंदगी की आखिरी सांस पर हक तुम्हारा लिखा जाए
जब भी ज़िक्र हो तुम्हारा महसूस हमें किया जाए
बेनाम से मेरे वजूद के साथ साया तुम्हें बनाया जाए
और ज़िंदगी के आखिरी पड़ाव पर तुम्हे मेरा बनाया जाए l ❤️🌻