Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Dec 2024 · 1 min read

डॉ मनमोहन जी को विनम्र श्रद्धांजलि

मन को मोहने वाले थे मनमोहन,
शांत स्वभाव वाले थे मनमोहन।
मोनी बाबा कहते थे सब उनको,
कभी बुरा न मानते थे मनमोहन।

कर्मठ कार्यकर्ता थे वे कांग्रेस के,
सच्चे सरल भक्त थे वे कांग्रेस के।
पूरी जिंदगी सेवा की कांग्रेस की,
हमेशा वफादार रहे वे कांग्रेस के।

विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ मैं उनको,
अपनी पुष्पांजलि देता हूँ मैं उनको।
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता
अपने श्री चरणों मे स्थान देवे उनको।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...