तुझमें कैसे रंग बस जाऊं, श्याम रंग तो खुद हैं मेरा।
तुझमें कैसे रंग बस जाऊं, श्याम रंग तो खुद हैं मेरा।
ऐसा रंग दिया सांवरे ने, मुझपर न रंग चढ़े दूसरा।
सबको रंग दूं अपने रंग में, मैं तो बसा श्याम चयनों में।
श्याम रंग है मुझको भाता, श्याम रंग मुझ-पर चढ़ जाता।
श्याम सांवरा….