*पूजा में चढ़ते मधुर, चंपा के शुभ फूल (कुंडलिया)*
पूजा में चढ़ते मधुर, चंपा के शुभ फूल (कुंडलिया)
_________________________
पूजा में चढ़ते मधुर, चंपा के शुभ फूल
इन पर कब संसार की, चढ़ी वासना-धूल
चढ़ी वासना-धूल, नहीं भॅंवरा मॅंडराता
कामदेव का बाण, न चल इस पर कुछ पाता
कहते रवि कविराय, पुष्प कब इस-सा दूजा
देता शांति विशेष, करें चंपा से पूजा
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451