प्रसन्न रहने का एकमात्र उपाय यही है कि किसी से अपेक्षा और कि
प्रसन्न रहने का एकमात्र उपाय यही है कि किसी से अपेक्षा और किसी की उपेक्षा कदापि न करो और ईश्वर ने जितना दिया है उससे संतुष्ट तथा अपने आप और अपने प्रयास पर भरोसा रखो, सत्य की सदा ही जीत होती है परन्तु सच्चे व्यक्तियों के साथ दिक्कत है, वे कभी कभी धैर्य खो दिया करते हैं, जो कुछ चला गया, उसे भूल जायें, जो कुछ बच गया, उसके लिए शुक्र करें और जो आने वाला है, उसका इन्तजार करें…🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय🚭‼️