Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Nov 2024 · 3 min read

वक्त की नजाकत को समझें ‘ मराठी मानुष ‘ क्या पता, किसे ‘ सजदा ‘ करना पड़ जाए

सुशील कुमार ‘नवीन ‘
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग की टीम द्वारा जांच का मामला इन दिनों पूरा गर्माया हुआ है। हालांकि चुनाव आयोग के अनुसार ये एक सामान्य प्रक्रिया है, जो सभी के साथ होती रही है। इसमें कोई विशेष बात नहीं है। हर चुनाव में यह होता रहा है। आयोग के अनुसार भले ही ये सामान्य प्रक्रिया हो, पर ‘ मराठी मानुष ‘ की 24 घंटे में दो बार की चेकिंग ने पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी को पूरी हवा दे दी है।
महाराष्ट्र में कभी पावरफुल रही शिवसेना आज धड़ों में बंटी हुई है। एक झंडे के नीचे बरसों रहे नेता आज अलग झंडा, अलग निशान लिए एक-दूसरे के सामने खड़े हैं। यह ठीक है कि उद्धव ठाकरे उस शख्शियत (बाला साहब ठाकरे) के उतराधिकारी हैं जिसका बरसों तक महाराष्ट्र में अपना विशेष दबदबा रहा है। ‘ आता माझी सटकले ‘ डायलॉग ‘सिंघम’ फिल्म से 2011 में जरूर मशहूर हुआ था। बाला साहब ठाकरे पर ये डायलॉग शुरू से ही सटीक बैठता रहा था। उन्होंने जो कह दिया, सो कह दिया। मुंबई से लेकर दिल्ली तक उसे मोड़ना या मोड़ने का प्रयास करना सहज नहीं था। बाबरी मस्जिद गिराने पर उनका बयान हो, या भारत-पाक मैच कहीं पर भी न होने देने की बात हो। जो कहा उसे खुलकर कहा। जब तक जिए तब तक अपना दबदबा कम नहीं होने दिया। शिवसेना जितनी मजबूत उनके समय थी वो अब नहीं है। ताकत बंट चुकी है तो कमजोरी होना स्वाभाविक है। प्रकृति का यह नियम भी है कि शिकार हमेशा कमजोर ही बनते हैं। ताकतवर तो शिकार बनाते हैं।
ठाकरे के हेलीकॉप्टर की सोमवार को यवतमाल और मंगलवार को लातूर में जांच की गई। हेलीकॉप्टर में रखे गए पूरे सामान को भी चेक किया गया। वैसे तो जांच प्रक्रिया कोई बड़ी बात नहीं है। बड़े बड़े महानुभावों की जांचें चर्चाओं में रही हैं। एयरपोर्ट पर तो ये एक सामान्य क्रिया है। इलेक्शन टाइम ही ऐसा होता है जब अधिकारी फुल पावर में और नेताओं के हाथ पूरी तरह से बंधे होते हैं। अन्यथा क्या मजाल कोई बड़े से बड़ा अधिकारी जांच करना तो दूर जांच करने की बात ही कह कर दिखाए। ऐसे में ठाकरे साहब को टीम के प्रति नाराजगी नहीं दिखानी चाहिए। जांच में नाराजगी दिखाने से बचकर जांच में उदारता दिखानी चाहिए।
वैसे भी नाराजगी दिखना और नाराजगी दिखाना दोनों में अंतर है। नाराजगी दिखना मौके पर चौके की तरह होती है। समय अच्छा हो तो यह कई गुणा परिणाम देती है। शब्दों के कटुजाल से यदि अपने आपको बचाये रखा तो इससे संबंधों में सुधार के चांस भी बने रहने के आसार रहते हैं। दूसरे मौके पर ही नाराजगी दिखा देना संबंधों में कड़वाहट और बढ़ाने का काम करता है। राजनीति में कौन किस समय दोस्त बनाना पड़ जाए, कब किसे सजदा करना पड़ जाए। किससे गले मिलना पड़ जाए। पता नहीं चलता। ऐसी स्थिति में शब्दों के कटुजाल बहुत परेशानी पैदा करते हैं।
महाराष्ट्र सियासत के प्रमुख ध्रुव रहे उद्धव ठाकरे के साथ इस तरह की घटना पर चर्चाएं भी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। चुनाव में यदि कुछ नया न हो तो चुनाव का माहौल नहीं बनता। महाराष्ट्र की राजनीति वैसे भी औरों से हटकर है। यहां ‘ अपने वर्सिज अपने ‘ चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन टिके रहेंगे, ये कौनसा तय है। चुनाव से पहले और परिणाम के बाद अलग रुख होता है। सामने से नमस्ते करने वाले नजरें चुराते देर नहीं लगाते। क्या पता, किससे हाथ मिलाना पड़ जाए। ठाकरे साहब ऐसे में इसे दिल पर न लें। ‘ आल इज वेल ‘ कहकर इसे एक सामान्य प्रक्रिया के रूप में स्वीकारें । प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं। राजनीति में प्रतिष्ठा बनती ओर बिगड़ती रहती है। प्रतिष्ठा लगातार बरकरार रहे, इसके लिए पहले से भी मजबूत होकर दिखाएं। वैसे भी नाराजगी मौके पर ही दिखाने की होती है। चुनाव के माहौल में इससे बचना चाहिए। कई बार ये विपरीत दिशा में चल पड़ती है तो संभालनी मुश्किल हो जाती है। भाजपा को तो बैठे बैठाए शानदार मुद्दा मिल गया है। ठाकरे साहब के एक वीडियो के जवाब में धड़ाधड़ बयानबाजी होने लगी है। बाकायदा चुनाव आयोग की टीम से अपने बड़े नेताओं के वाहनों की जांच के वीडियो अपलोड किए जा रहे है। मशहूर शायर बशीर बद्र ने ठीक कहा है –
दुश्मनी जम कर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों।
लेखक;
सुशील कुमार ‘नवीन‘, हिसार
96717 26237
लेखक वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार है। दो बार अकादमी सम्मान से भी सम्मानित हैं।

Language: Hindi
Tag: लेख
58 Views

You may also like these posts

बोट डालणा फरज निभाणा -अरविंद भारद्वाज
बोट डालणा फरज निभाणा -अरविंद भारद्वाज
अरविंद भारद्वाज
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
नालन्दा
नालन्दा
Shailendra Aseem
🌸 मन संभल जाएगा 🌸
🌸 मन संभल जाएगा 🌸
पूर्वार्थ
2876.*पूर्णिका*
2876.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
बीजारोपण
बीजारोपण
आर एस आघात
नफरती दानी / मुसाफिर बैठा
नफरती दानी / मुसाफिर बैठा
Dr MusafiR BaithA
जिसे हम हद से ज्यादा चाहते है या अहमियत देते है वहीं हमें फा
जिसे हम हद से ज्यादा चाहते है या अहमियत देते है वहीं हमें फा
रुपेश कुमार
भालू,बंदर,घोड़ा,तोता,रोने वाली गुड़िया
भालू,बंदर,घोड़ा,तोता,रोने वाली गुड़िया
Shweta Soni
#बिखरी वचनकिरचें
#बिखरी वचनकिरचें
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
"नंगे पाँव"
Pushpraj Anant
टूटना कभी भी मत
टूटना कभी भी मत
ललकार भारद्वाज
आज़ादी की चाह
आज़ादी की चाह
अरशद रसूल बदायूंनी
मैं अपना यौवन देता हूँ !
मैं अपना यौवन देता हूँ !
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
सुनो सुनाऊॅ॑ अनसुनी कहानी
सुनो सुनाऊॅ॑ अनसुनी कहानी
VINOD CHAUHAN
इमोजी डे
इमोजी डे
Seema gupta,Alwar
आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
इंजी. संजय श्रीवास्तव
दोहा पंचक. . . . मंथन
दोहा पंचक. . . . मंथन
sushil sarna
अपने कदमों को बढ़ाती हूँ तो जल जाती हूँ
अपने कदमों को बढ़ाती हूँ तो जल जाती हूँ
SHAMA PARVEEN
रोटी की अहमियत
रोटी की अहमियत
Sudhir srivastava
महादान
महादान
Dr. Pradeep Kumar Sharma
ना जाने क्यों ?
ना जाने क्यों ?
Ramswaroop Dinkar
मुझे उस पार उतर जाने की जल्दी ही कुछ ऐसी थी
मुझे उस पार उतर जाने की जल्दी ही कुछ ऐसी थी
शेखर सिंह
खोया जो कुछ
खोया जो कुछ
Rashmi Sanjay
तुम ही रहते सदा ख्यालों में
तुम ही रहते सदा ख्यालों में
Dr Archana Gupta
#सामयिक_विमर्श
#सामयिक_विमर्श
*प्रणय*
इल्जामों के घोडे
इल्जामों के घोडे
Kshma Urmila
" कैसे "
Dr. Kishan tandon kranti
महानायक दशानन रावण भाग:02 by karan Bansiboreliya
महानायक दशानन रावण भाग:02 by karan Bansiboreliya
Karan Bansiboreliya
रिश्ते वही अनमोल और दिल के
रिश्ते वही अनमोल और दिल के
Dr fauzia Naseem shad
Loading...