Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Nov 2024 · 2 min read

माँ की यादें

माँ की यादें जुड़ी होती हैं
लोरियों से
नसीहतों से
कौशल से
शिक्षा से
स्नेह भरी विदाई की बेला से
परन्तु
मेरी यादें जुड़ी हैं
माँ के पार्थिव शरीर से
वो उनका चार कंधो पर आना
परिजनों का गायत्री मन्त्र के उच्चारण से
किसी महान शक्ति से जुड़ने का प्रयत्न करना
सबका मुझे रो रोकर दुलारना
और मैं नींद और मृत्यु के अंतर से अनभिज्ञ
यूँ ही सहज टॉफियों और बिस्कुट से बहलती हुई
सोचती हूँ अब
कितना कठिन रहा होगा उनके लिए
अपने शरीर से विदा होना
ज़रूर उनके मन ने देखा होगा
हमें मुड़मुड़ कर एकटक अनेकों बार
दहल उठी होगी उनकी आत्मा भी
अपने अपरिपक्व बच्चों को
इस सर्वाइवल ऑफ़ दी फिटेस्ट की दुनियां में छोड़ते हुए
परन्तु
वहां जो लोग खड़े थे
वे न केवल मेरे अपने थे
अपितु
सर्वाइवल ऑफ़ दी फिटेस्ट से भी अनभिज्ञ थे
वे प्यार करने वाले
सहज ही अपने वातावरण , गली , मोहल्ले
शहर से जुड़ने वाले लोग थे
और हम उनकी छत्रछाया में थे
हम परिजनों के स्नेह के घेरे में
सुरक्षित थे
तब
पूंजीवाद , व्यक्तिवाद के नारे नहीं थे
शायद इसीलिए
सर्वाइवल ऑफ़ दी फिटेस्ट के नारे भी नहीं थे
सुना है
यह नारा डार्विन ने नहीं
उसके बाद किसी ने दिया है
परन्तु
इससे क्या अंतर पड़ता है
मनुष्य की लालच को
हम कोई भी लिबास पहनाएं
वो हर बार
सर्वाइवल ऑफ़ दी फिटेस्ट तक सिमट जाता है
परन्तु
मनुष्य सोचना जानता है
वो स्वयं से बड़ा स्वयं का लक्ष्य रखता है
वो तारों के नीचे सिर्फ सोता नहीं
जागता भी है
वो अंधकार के साथ जुड़ता भी है
वो प्यार करता है
तो अपना अहम भी तोड़ डालता है
इसलिए माँ चाहे जितना भी छटपटाई हों
वो जरूर जानती रही होंगी
वहां खड़े उनके परिजन
विकसित मनुष्य हैं
जंगल में घूमते हुए शिकारी
मात्र सर्वाइवल ऑफ़ दी फिटेस्ट वाले
जानवर नहीं !

——शशि महाजन

37 Views

You may also like these posts

जिंदगी तेरे हंसी रंग
जिंदगी तेरे हंसी रंग
Harminder Kaur
नारी
नारी
Dr.Pratibha Prakash
लोग कहते ही दो दिन की है ,
लोग कहते ही दो दिन की है ,
Sumer sinh
सपनों का घर
सपनों का घर
Vibha Jain
कान्हा ओ कान्हा!
कान्हा ओ कान्हा!
Jaikrishan Uniyal
2502.पूर्णिका
2502.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
हाइकु (मैथिली)
हाइकु (मैथिली)
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
दहेज एक समस्या– गीत।
दहेज एक समस्या– गीत।
Abhishek Soni
उनसे ही धोखा मिला ,जिन पर किया यकीन
उनसे ही धोखा मिला ,जिन पर किया यकीन
RAMESH SHARMA
जीवन है परिवर्तनशील
जीवन है परिवर्तनशील
महेश चन्द्र त्रिपाठी
मैं
मैं
Vivek saswat Shukla
ग़ज़ल
ग़ज़ल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
তুমি জে স্যাং থাকো তো
তুমি জে স্যাং থাকো তো
DrLakshman Jha Parimal
कोई नाराज़गी है तो बयाँ कीजिये हुजूर,
कोई नाराज़गी है तो बयाँ कीजिये हुजूर,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
इश्क करना
इश्क करना
Ranjeet kumar patre
कुंडलिया
कुंडलिया
sushil sarna
*Hail Storm*
*Hail Storm*
Veneeta Narula
कहती रातें...।
कहती रातें...।
*प्रणय*
सरिए से बनाई मोहक कलाकृतियां……..
सरिए से बनाई मोहक कलाकृतियां……..
Nasib Sabharwal
तुम्हीं रस्ता तुम्हीं मंज़िल
तुम्हीं रस्ता तुम्हीं मंज़िल
Monika Arora
नई दृष्टि
नई दृष्टि
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
*पिता (दोहा गीतिका)*
*पिता (दोहा गीतिका)*
Ravi Prakash
जिन स्वप्नों में जीना चाही
जिन स्वप्नों में जीना चाही
Indu Singh
ईश्वर ने हमें सुख दिया है, दुःख हम स्वयं निर्माण कर रहे हैं।
ईश्वर ने हमें सुख दिया है, दुःख हम स्वयं निर्माण कर रहे हैं।
Ravikesh Jha
इच्छा शक्ति अगर थोड़ी सी भी हो तो निश्चित
इच्छा शक्ति अगर थोड़ी सी भी हो तो निश्चित
Paras Nath Jha
रिश्तों की डोर
रिश्तों की डोर
पं अंजू पांडेय अश्रु
अन्तर्वासना का ज्वर किसी भी लड़की की तरफ आकर्षण का प्रमुख का
अन्तर्वासना का ज्वर किसी भी लड़की की तरफ आकर्षण का प्रमुख का
Rj Anand Prajapati
विडम्बना
विडम्बना
Shaily
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
Dr. Pradeep Kumar Sharma
सांकल
सांकल
Dr.Priya Soni Khare
Loading...