sp35 उसने कोरा कागज भेजा/ बड़ी तेज है धार
sp35 उसने कोरा कागज भेजा/ बड़ी तेज है धार
*************************
उसने कोरा कागज भेजा मैंने पूरा खत पढ़ डाला
खत में वो था वो ही था सब उसकी बाबत पढ़ डाला
जो कहते हैं अधर अबोले वह तो नयनों की भाषा है
जाने कैसे उन आंखों ने अंतरमन का मत पढ़ डाला
आगत अभी नहीं देखा है वह भविष्य में छुपा हुआ है
हां इतना कह सकते हैं हम हमने नहीं विगत पढ़ डाला
@
बड़ी तेज धार है गज़ल की खुशबू आई दिव्य कमल की
वाह वाह कर रही कलम भी महक रही चंदन की रहल सी
हम सच को सच लिखने वाले सच से कभी नहीं अकुलाते
आंधी आए तूफां आए हम नैया को खेते जाते
कितना और सफर करना है कोई मानव नहीं जानता
हमराही हम दुर्गम पथ के खुद अपना इतिहास कहाते
हमें पता है दिव्य सफ़र पर जाकर कोई नहीं है आता
अद्भुत है जीवन का खेला कोई सत्य ना बतला पाता
तय है आना तय है जाना कहां है जाना पता नहीं है
प्रभु के हाथों में ही देखो हर जीवन की खुली बही है
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब