Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Sep 2024 · 4 min read

सच्चा प्रेम

सुमन और सरिता की पहली मुलाकात बहुत साधारण थी, लेकिन वह मुलाकात दोनों के लिए जीवन बदलने वाली साबित हुई। सुमन एक मध्यमवर्गीय परिवार की 30 वर्षीय महिला थी, जिसने अपनी ज़िन्दगी अपने परिवार और समाज की उम्मीदों को पूरा करने में बिताई थी। उसकी शादी 10 साल पहले एक अच्छे परिवार में हुई थी, लेकिन उसकी शादी में न प्यार था न समझ। वह सिर्फ़ अपने पति और बच्चों की देखभाल करती रही, अपने जीवन में कहीं खो गई थी।
दूसरी तरफ़ सरिता थी, 28 साल की एक स्वतंत्र सोच रखने वाली युवती, जो किसी भी सामाजिक बंधन में नहीं बंधी थी। वह अपने जीवन में बहुत ही स्पष्ट थी कि उसे क्या चाहिए। वह एक चित्रकार थी, जिसका जीवन रंगों से भरा हुआ था। उसकी कला में उसकी ज़िन्दगी के सारे रंग नज़र आते थे – कभी खुशियों के, कभी दर्द के, और कभी अकेलेपन के।
एक दिन, जब सुमन अपने बच्चों के स्कूल के एक कार्यक्रम में गई थी, वहीं उसकी मुलाकात सरिता से हुई। सरिता वहां अपनी एक चित्र प्रदर्शनी में आई हुई थी। दोनों की नज़रें एक दूसरे से मिलीं, और एक अजीब सा आकर्षण दोनों को महसूस हुआ। सुमन ने सरिता की चित्रकारी की तारीफ की, और सरिता ने सुमन की आँखों में कुछ अनकही बातें पढ़ लीं। उस मुलाकात ने दोनों के दिल में एक बीज बो दिया, जो धीरे-धीरे प्यार का पौधा बनने वाला था।
उनकी मुलाकातें अब धीरे-धीरे बढ़ने लगीं। सरिता और सुमन ने एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया। वे साथ में कैफे जाते, बगीचों में घूमते, और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेते। सरिता सुमन के जीवन में वह खुशी और स्वतंत्रता लेकर आई, जो वह कहीं खो चुकी थी।
सुमन को सरिता के साथ रहना अच्छा लगता था, क्योंकि सरिता ने उसे वह महसूस कराया जो उसने कभी नहीं किया था—अपनी खुद की पहचान। सरिता ने उसे बताया कि ज़िन्दगी में सबसे ज़रूरी खुद से प्यार करना है, और यह कि समाज की धारणाओं से परे, हमे अपने सपनों का पीछा करना चाहिए।
धीरे-धीरे, सुमन का प्रेम सरिता के लिए गहरा होता गया। वह समझने लगी कि उसकी शादी में जो कमी थी, वह इस प्रेम में पूरी हो रही थी। सरिता के प्रति उसकी भावनाएं अब सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रहीं, और उसे महसूस हुआ कि वह सरिता से प्यार करने लगी है। यह उसके लिए एक नई अनुभूति थी—एक नई पहचान, जिसे स्वीकारने में उसे खुद पर थोड़ा संकोच हुआ।
लेकिन इस प्रेम की राह आसान नहीं थी। सुमन की समाज में एक सम्मानित स्थिति थी, और उसने अपनी शादी, बच्चों और परिवार की ज़िम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ा था। जब उसे यह एहसास हुआ कि वह सरिता के लिए अपने पति से दूर हो रही है, तो उसने अपने आपको कई बार रोकने की कोशिश की। उसने खुद को समझाने की कोशिश की कि यह सिर्फ एक भ्रम है, एक अस्थायी भावना, जो उसकी वास्तविकता से दूर है।
वहीं, सरिता ने सुमन की इन भावनाओं को समझा। उसने सुमन से कहा कि वह उसे किसी भी तरह की ज़बरदस्ती नहीं करना चाहती। वह चाहती थी कि सुमन खुद इस रिश्ते को लेकर स्पष्ट हो। सरिता ने उसे यह भी कहा कि अगर वह इस रिश्ते को छोड़ना चाहती है, तो वह इसे समझेगी और उसका सम्मान करेगी।
सुमन के लिए यह समय बेहद कठिन था। एक तरफ उसका परिवार था, जो उसकी ज़िन्दगी का हिस्सा था, और दूसरी तरफ सरिता, जिसने उसे खुद की पहचान दिलाई थी। यह द्वंद्व उसके भीतर उथल-पुथल मचाने लगा।
उसके पति ने भी उसके बदलते व्यवहार को महसूस किया। उसे यह समझ नहीं आया कि सुमन अचानक से इतनी खोई-खोई क्यों रहने लगी है। उसने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन सुमन कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाई। वह खुद अपने दिल की आवाज़ सुनने से डर रही थी।
आखिरकार, सुमन ने अपने दिल की आवाज़ को सुना और अपने जीवन में एक बड़ा फैसला लिया। उसने अपने पति से बात की और उसे अपने दिल की सच्चाई बताई। यह उसके लिए बहुत कठिन था, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई। उसके पति ने इसे समझने की कोशिश की, लेकिन वह इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पाया। उनकी शादी टूट गई, लेकिन इस बार सुमन के दिल में कोई पछतावा नहीं था।
सरिता ने सुमन का साथ दिया, और दोनों ने मिलकर एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत की। यह ज़िन्दगी आसान नहीं थी, समाज ने उन्हें कई तरह से चुनौती दी, उनका मजाक उड़ाया, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।
सुमन और सरिता ने एक साथ नया जीवन शुरू किया। उन्होंने एक छोटा सा घर लिया, जहां सरिता अपनी चित्रकारी करती और सुमन एक छोटी सी लाइब्रेरी चलाने लगी। उन्होंने समाज की परवाह नहीं की, और अपनी छोटी-छोटी खुशियों को संजोया।
समय के साथ, सुमन के बच्चे भी समझ गए कि उनकी मां की खुशियां क्या हैं, और उन्होंने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। सरिता और सुमन ने एक साथ कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उनका प्रेम हर बाधा को पार कर गया।
उनका जीवन एक नए आकाश की तरह खुल गया, जिसमें कोई सीमा नहीं थी। उनका प्रेम एक मिसाल बन गया उन लोगों के लिए जो अपने दिल की आवाज़ सुनने से डरते हैं। उन्होंने दिखाया कि सच्चा प्रेम वह है जो आपको खुद से मिलाता है, और आपको वह बनने की प्रेरणा देता है, जो आप वास्तव में हैं।
और इस तरह, सुमन और सरिता ने अपने जीवन में वह हासिल किया, जो उन्हें कभी नहीं लगा था कि मिल सकता है—सच्चा प्रेम, आज़ादी और एक नई पहचान।

*****

Language: Hindi
113 Views

You may also like these posts

बेवफ़ा
बेवफ़ा
singh kunwar sarvendra vikram
क्या मिल गया तुझको
क्या मिल गया तुझको
Jyoti Roshni
वो ऊनी मफलर
वो ऊनी मफलर
Atul "Krishn"
अमत्ता घनाक्षरी
अमत्ता घनाक्षरी
seema sharma
हम अकेले अनमने से हो गये.....!!
हम अकेले अनमने से हो गये.....!!
पंकज परिंदा
" भींगता बस मैं रहा "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
व्याकरण पढ़े,
व्याकरण पढ़े,
Dr. Vaishali Verma
उलझाया रखा है तन्हाइयों ने इश्क़-ए-सफ़र में,
उलझाया रखा है तन्हाइयों ने इश्क़-ए-सफ़र में,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मन कहता है
मन कहता है
Seema gupta,Alwar
3642.💐 *पूर्णिका* 💐
3642.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
एहसास
एहसास
भरत कुमार सोलंकी
यादों की खोज।
यादों की खोज।
Kanchan Alok Malu
उतार देती हैं
उतार देती हैं
Dr fauzia Naseem shad
पिवजी
पिवजी
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
गुजरी महल (कहानी)
गुजरी महल (कहानी)
Indu Singh
मायूस ज़िंदगी
मायूस ज़िंदगी
Ram Babu Mandal
एक गीत तुमको लिखा
एक गीत तुमको लिखा
Praveen Bhardwaj
छंद घनाक्षरी...
छंद घनाक्षरी...
डॉ.सीमा अग्रवाल
कटे न लम्हा ये बेबसी का ।
कटे न लम्हा ये बेबसी का ।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
Snap chat वाली दोस्त
Snap chat वाली दोस्त
Sonu sugandh
‘श...श.. वह सो गई है
‘श...श.. वह सो गई है
आशा शैली
यह तो नहीं ज़िन्दगी!
यह तो नहीं ज़िन्दगी!
AWADHESH SINHA
प्रकाश पर्व
प्रकाश पर्व
Sudhir srivastava
मैं ख़ुद डॉक्टर हूं
मैं ख़ुद डॉक्टर हूं" - यमुना
Bindesh kumar jha
डर
डर
Rekha Drolia
जीवन है ये छोटा सा
जीवन है ये छोटा सा
प्रदीप कुमार गुप्ता
"सफ़र"
Dr. Kishan tandon kranti
चाहती हूँ मैं
चाहती हूँ मैं
Shweta Soni
एक ही ज़िंदगी में कई बार मरते हैं हम!
एक ही ज़िंदगी में कई बार मरते हैं हम!
Ajit Kumar "Karn"
Pyasa ke gajal
Pyasa ke gajal
Vijay kumar Pandey
Loading...