Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Aug 2024 · 4 min read

विवाह

एंथ्रोपोलोजिस्ट (Anthropologishts )के अनुसार, जब हम जंगल में थे, विवाह नहीं था , स्त्री पुरुष तीन वर्ष तक एक साथ रहते थे, फिर अपनी अपनी राह पर चल देते थे , क्योंकि तब एक बच्चे के पालन पोषण के लिए स्त्री को जितने समय के सहयोग की आवश्यकता होती थी, वह समय इतना ही था ।

फिर कृषि का आरम्भ हुआ, और हम जो समाज आज देखते हैं, उसके बीज पड़ने आरम्भ हुए। मनुष्य आर्थिक स्वतंत्रता की बात सोचने लगा, ज़मीन पर अधिकार का भाव जाग उठा, युद्ध, सेना, शोर्य , मेरा , तेरा , यह केंद्र में आ गए और मनुष्य अपनी जीवन पद्धति इन नई आवश्यकताओं के अनुसार गढ़ने लगा । विवाह भी इस पद्धति का भाग बनने लगा, अब प्रेम या शारीरिक आकर्षण नहीं , अपितु रीति रिवाज मुख्य हो उठे। धन और उसका बँटवारा इसका विशेष भाग हो उठा। धीरे-धीरे युद्धों के आसपास महाकाव्य लिखे जाने लगे, क्योंकि स्त्री का समय तथा ऊर्जा बच्चों की देखरेख में जा रहा थी , बाहरी जीवन में हो रहे परिवर्तनों में उसका हस्तक्षेप घटने लगा, और शायद कुछ ही पीढ़ियों में उसका स्थान दासी का हो उठा, मातृत्व, प्रेमिका, मित्रता, मंत्रणा, यह सब गुण , मुख्यतः कविता और दर्शन के विषय हो उठे, वास्तविक जीवन में उसकी स्वतंत्रता कम होती गई और कुंठाओं का विकास होता गया ।

सिंधु घाटी सभ्यता, जिसकी लिपि अभी तक पुरातत्ववेत्ता नहीं पढ़ पाए , वहाँ बहुत खिलौने मिले हैं , अनुमान है कि वह मातृ प्रधान सभ्यता थी , और इसलिए शांतिप्रिय सभ्यता थी । यही बात हम एकियन के आने से पूर्व ग्रीस की सभ्यता के बारे में भी कह सकते हैं, वहाँ पर भी लीनियर ऐ , उनकी लिपि को अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है।

कहने का अर्थ है , जहां प्रभुत्व की अकांक्षा होगी, वहाँ युद्ध होगा, जहां आर्थिक विस्तार की बात होगी वहाँ लालच होगी, और स्त्री पुरुष के संबंध इससे पूर्णतः प्रभावित होंगे । विश्व भर में विवाह यानि हमारा पारिवारिक ढाँचा, हमारी धारणायें इससे प्रभावित हुई हैं । स्त्री कहीं भी स्वतंत्र नहीं थी, वह पिता, पति , और पुत्र के अधीन रहकर ही अपना जीवन यापन कर सकती थी । विश्व भर का साहित्य ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है ।

जब परिवार विवाह निश्चित करता है तो वह उसके लिए कुछ पैमाने तैयार करता है , उदाहरणतः, आयु , संपत्ति, संपर्क, पारिवारिक झगड़े, आदि । इसमें न तो पुरूष स्वतंत्र है, न स्त्री, मनुष्य से शक्तिशाली हैं समाज के नियम, जिसमें स्वतंत्र चिंतन का कोई स्थान नहीं है, मूल्यवान हैं तो अंधविश्वास, परंपरायें । हमारे परिवारों की नींव यदि इतनी दूषित है तो हम सुखी समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते, उसके निर्माण का तो प्रश्न ही नहीं उठता ।

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जब औरतें पश्चिम में घर से बाहर आ काम करने लगी तो उन्होंने पहली बार आर्थिक स्वतंत्रता को समझा, और स्त्री पुरुष के क़द के बराबर होने के प्रयत्न की शुरुआत हुई । उसकी शिक्षा, उसका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, इसकी चर्चा आरम्भ हुई और एक तरह से विवाह के लिए प्रेम आवश्यक है, यह विचार पनपने लगा । और यह विचार भारत में भी धीरे-धीरे आता रहा, हमारी फ़िल्में इस तरह की स्वतंत्रता की कोशिशों से भरी पड़ी हैं । कुछ वर्ष पूर्व तक हमें इस विषय में ही अटके पड़े थे , आज भी हमारे कवि सम्मेलन इसी बात को दोहराये जा रहे है । यह समस्या कितनी कष्टप्रद है , यह उसाी से पता चल जाता है, यह सत्य हमारी सारी रचनात्मकता को खा रहा है ।

हम अपने बच्चों को दुनिया भर का ज्ञान देने का प्रयास करते हैं परंतु वैवाहिक जीवन की वास्तविकता से उन्हें अंजान रखते है, यह उनकी अपनी योग्यता पर छोड़ देते है , यही कारण है कि वैवाहिक जीवन का आरम्भ प्रायः कठिनाइयों से भरा होता है , और युवाओं को थका देता है । उन्हें अपने जीवन को सहज तरीक़े से नहीं जीना होता , अपितु एक तरह से दिये हुए चरित्र को जीवन भर निभाना होता है ।

अब कुछ लोगों का यह विचार है कि यह नियम क़ानून समाज को बाँधे रखते हैं , तो मैं यह जानना चाहती हूँ , तो क्या बंधन ही सब कुछ है ? बलात्कार, जायदाद के झगड़े , यहाँ तक कि युद्ध, क्या इसलिए नहीं होते क्योंकि हमारे पारिवारिक जीवन व्यथा से भरे हैं, और इसके मूल में है , विवाह, जहां प्रेम के सहज विकास की संभावना कम है । हमारे यहाँ व्यक्ति से नहीं परिवार से होता है , जो बिल्कुल अस्वाभाविक है ।

विवाह में प्रेम पहली आवश्यकता है, यदि प्रेम है तो सब सहज है , सम्मान है , प्रगति है । हमें चाहिए, हम अपने बच्चों को बतायें कि विवाह का अर्थ होता है, एक दूसरे के विचारों का सम्मान करना , अगली पीढ़ी को तैयार करना, सामाजिक और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को निभाना , धन अर्जित करना और उसे संभालना । हमें अपनी परवरिश में इतना भरोसा होना चाहिए कि हमारे बच्चे इन प्रतिमानों पर खरे उतरेंगे । प्रेम विवाह ही दहेज, जाति प्रथा जैसी कुरीतियाँ दूर कर सकता है। यह विकसित मनुष्यों का परिवार होगा । घर के झगड़े और नफ़रतें ही महायुद्धों का रूप ले लेते हैं ।

शशि महाजन
Attachment.png

Language: Hindi
Tag: लेख
196 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

ज़िंदा रहने से तो बेहतर है कि अपनें सपनों
ज़िंदा रहने से तो बेहतर है कि अपनें सपनों
सोनम पुनीत दुबे "सौम्या"
द्रौपदी
द्रौपदी
Er.Navaneet R Shandily
बहता काजल पलक से उठाने दे ज़रा ।
बहता काजल पलक से उठाने दे ज़रा ।
sushil sarna
समय बदलता
समय बदलता
surenderpal vaidya
मेरी कलम से…
मेरी कलम से…
Anand Kumar
मन डूब गया
मन डूब गया
Kshma Urmila
अब तुझपे किसने किया है सितम
अब तुझपे किसने किया है सितम
gurudeenverma198
जीवन के उलझे तार न सुलझाता कोई,
जीवन के उलझे तार न सुलझाता कोई,
Priya princess panwar
मैं पुकारंगी तुम्हें
मैं पुकारंगी तुम्हें
Saraswati Bajpai
दर्द  आवाज़  ही  नहीं देता
दर्द आवाज़ ही नहीं देता
Dr fauzia Naseem shad
अर्ज़ है ... हर ज़ाम में डुबते है महफ़िल सजाने को , ये कह कर
अर्ज़ है ... हर ज़ाम में डुबते है महफ़िल सजाने को , ये कह कर
ज्योति
पहचान
पहचान
Shweta Soni
मैं छोटी नन्हीं सी गुड़िया ।
मैं छोटी नन्हीं सी गुड़िया ।
लक्ष्मी सिंह
मुक्तक
मुक्तक
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
सताएं  लाख  परेशानियां क्यों न जीवन के सफर में,
सताएं लाख परेशानियां क्यों न जीवन के सफर में,
Madhu Gupta "अपराजिता"
कोशिशें कामयाब होती हैं,
कोशिशें कामयाब होती हैं,
पूर्वार्थ देव
मुखौटा!
मुखौटा!
कविता झा ‘गीत’
आओ पर्यावरण को सुरक्षित करें
आओ पर्यावरण को सुरक्षित करें
Dr Archana Gupta
प्रीतम के दोहे
प्रीतम के दोहे
आर.एस. 'प्रीतम'
*इस धरा पर सृष्टि का, कण-कण तुम्हें आभार है (गीत)*
*इस धरा पर सृष्टि का, कण-कण तुम्हें आभार है (गीत)*
Ravi Prakash
"मधुर स्मृतियों में"
Dr. Kishan tandon kranti
॥॰॥॰॥॰॰आतिथि आगमन॰॰॥॰॥॰॥
॥॰॥॰॥॰॰आतिथि आगमन॰॰॥॰॥॰॥
Dr. Vaishali Verma
कुछ हाल बतानें आई हु आज एक बात सुनाने आई हु कि सिर्फ वक्त ही
कुछ हाल बतानें आई हु आज एक बात सुनाने आई हु कि सिर्फ वक्त ही
Harshita Choubisa 🖊️🔥📝
अनपढ़ सी
अनपढ़ सी
SHAMA PARVEEN
या तो लाल होगा या उजले में लपेटे जाओगे
या तो लाल होगा या उजले में लपेटे जाओगे
Keshav kishor Kumar
बस यूँ ही
बस यूँ ही
Neelam Sharma
2898.*पूर्णिका*
2898.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ये बात भी सच है
ये बात भी सच है
Atul "Krishn"
कौन बताता है नदियों को
कौन बताता है नदियों को
भगवती पारीक 'मनु'
डमरू घनाक्षरी
डमरू घनाक्षरी
seema sharma
Loading...