Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jun 2024 · 2 min read

रिश्ते निभाना जानता हूँ

मैं तो खुद ही जानता हूँ
कि मैं कुछ भी नहीं जानता हूँ
पर ऐसा भी नहीं है कि मुझे कुछ भी नहीं आता,
अब आपको भले ही नहीं लगता
पर रिश्तों को निभाना मैं बहुत अच्छे से जानता हूँ।
हाँ! यह और बात है
कि छोटे बड़े अपने पराये का भेद नहीं जानता
रिश्तों का वजन दौलत के तराजू में नहीं तौलता
अमीर गरीब का विश्लेषण करने का
वक्त ही नहीं मिलता है मुझे
स्वार्थ का कीड़ा आश्रय नहीं पाता मुझमें,
रिश्तों में लाभ हानि का व्यापार मैं नहीं करता
लेकिन पीठ पीछे वार भी जब तब मैं हूँ सहता
मगर इसे जीवन का हिस्सा मानता हूँ।
कुछ भी हो अपने पथ से नहीं डिगता
स्वविवेक से निरंतर गतिमान रहता हूँ
रिश्ते और रिश्तों का मतलब क्या है?
उनकी अहमियत और परिभाषा क्या है?
बहुत अच्छे से जानता हूँ,
माना कि रिश्ता निभाने में बहुत कुछ सहना भी पड़ता है,
मन के आवेग को समेटना भी पड़ता है,
मर मरकर जीना और जी जीकर मरना पड़ता है
अपनी खुशियों, ख्वाहिशों को रौंदना पड़ता है।
लेकिन यह भी जानता हूँ मैं
कि रिश्तों की बदौलत जो कुछ भी मिलता है
उसे धन दौलत से खरीदा नहीं जा सकता है
अकेलेपन का पता ही नहीं चलता,
अपने आंसू खुद पोंछना नहीं भी पड़ता ।
हर ओर जब निराशा के बादल छा जाते हैं
तब इन्हीं रिश्तों से आशाओं का विश्वास मिलता है,
अंधेरे में उजालों का नव मार्ग मिलता है
आखिर रिश्तों का यही तो मतलब होता है।
बस! मैं तो इतना ही मानता हूँ
खोने से ज्यादा बिन मांगे पाता हूँ,
शायद इसीलिए रिश्तों को मानता
और रिश्तों की ताकत भी जानता हूँ,
अपना सम्मान स्वाभिमान नहीं खोता,
नि: संकोच रिश्तों का आइना भी दिखा देता हूँ।
रिश्तों का मान सम्मान करता हूँ
रिश्तों पर अभिमान करता हूँ
और इन्हीं रिश्तों के दम पर
मैं किसी से भी नहीं डरता हूँ
क्योंकि मैं रिश्तों को ही जीता हूँ।
हर मुश्किल में मुस्कुराने को विवश हो जाता हूँ,
शायद इसीलिए कि मैं और कुछ भले न जानूं
पर रिश्ते निभाना बहुत अच्छे से जानता हूँ।
रिश्तों की गहराई में अठखेलियां करना जानता हूँ
इसीलिए रिश्तों में उलझकर भी हर वक्त मुस्कराता हूँ
यकीनन रिश्ते निभाने का हुनर आता है मुझे
और मैं रिश्ते निभाना बहुत अच्छे से जानता हूँ।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
91 Views

You may also like these posts

*साधुता और सद्भाव के पर्याय श्री निर्भय सरन गुप्ता : शत - शत प्रणाम*
*साधुता और सद्भाव के पर्याय श्री निर्भय सरन गुप्ता : शत - शत प्रणाम*
Ravi Prakash
आध्यात्मिक शक्ति व नैतिक मूल्यों से ध्यान से मानसिक शांति मि
आध्यात्मिक शक्ति व नैतिक मूल्यों से ध्यान से मानसिक शांति मि
Shashi kala vyas
दिन की शुरुआत
दिन की शुरुआत
Dr. Pradeep Kumar Sharma
आदमी और जीवन
आदमी और जीवन
RAMESH Kumar
शुद्ध हिंदी माध्यम से पढ़े एक विज्ञान के विद्यार्थी का प्रेमप
शुद्ध हिंदी माध्यम से पढ़े एक विज्ञान के विद्यार्थी का प्रेमप
पूर्वार्थ
शुम प्रभात मित्रो !
शुम प्रभात मित्रो !
Mahesh Jain 'Jyoti'
कुण्डल / उड़ियाना छंद
कुण्डल / उड़ियाना छंद
Subhash Singhai
भालू , मेढ़क और बंदर
भालू , मेढ़क और बंदर
Dr. Vaishali Verma
उफ ये खुदा ने क्या सूरत बनाई है
उफ ये खुदा ने क्या सूरत बनाई है
Shinde Poonam
फूल कभी भी बेजुबाॅ॑ नहीं होते
फूल कभी भी बेजुबाॅ॑ नहीं होते
VINOD CHAUHAN
सारी दुनिया में सबसे बड़ा सामूहिक स्नान है
सारी दुनिया में सबसे बड़ा सामूहिक स्नान है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
सच हार रहा है झूठ की लहर में
सच हार रहा है झूठ की लहर में
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
ऋतुराज (घनाक्षरी )
ऋतुराज (घनाक्षरी )
डॉक्टर रागिनी
कोई पढे या ना पढे मैं तो लिखता जाऊँगा  !
कोई पढे या ना पढे मैं तो लिखता जाऊँगा !
DrLakshman Jha Parimal
जन्मदिन विशेष :
जन्मदिन विशेष :
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
आकांक्षा तारे टिमटिमाते ( उल्का )
आकांक्षा तारे टिमटिमाते ( उल्का )
goutam shaw
इतिहास का वो भयावह दिन
इतिहास का वो भयावह दिन
Dr. Kishan tandon kranti
सनम की शिकारी नजरें...
सनम की शिकारी नजरें...
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
आँगन में एक पेड़ चाँदनी....!
आँगन में एक पेड़ चाँदनी....!
singh kunwar sarvendra vikram
मसान।
मसान।
Manisha Manjari
सत्ता काण्ड का प्रारम्भ
सत्ता काण्ड का प्रारम्भ
Arun Prasad
ख़ुदा करे ये क़यामत के दिन भी बड़े देर से गुजारे जाएं,
ख़ुदा करे ये क़यामत के दिन भी बड़े देर से गुजारे जाएं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
आत्मीय रिश्तों की ताकत
आत्मीय रिश्तों की ताकत
Sudhir srivastava
दीपावली की दीपमाला
दीपावली की दीपमाला
Khajan Singh Nain
दीपावली के अवसर पर
दीपावली के अवसर पर
जगदीश लववंशी
एक सरल प्रेम की वो कहानी हो तुम– गीत
एक सरल प्रेम की वो कहानी हो तुम– गीत
Abhishek Soni
हंसी का महत्व
हंसी का महत्व
manorath maharaj
* चाहतों में *
* चाहतों में *
surenderpal vaidya
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
वो क्या देंगे साथ है,
वो क्या देंगे साथ है,
sushil sarna
Loading...