31/05/2024

अधेरे से हमको नही घबराना है
हमे आगे बड़ना है आगे बड़ना है
जो प्राणी जीते सब के लिए
हमे उनके लिए जीना है
हौसला हमारा काम आएगा
मंजिल तक पहुंच कर रहना है
जीवन सफल हो जायेगा
हमे आगे बड़ना है आगे बड़ना है
आंधी तूफान मजबूती देते रहेंगे
जीवन के कठिन पथ पर चलना है
संघर्ष विराम नहीं होगा जब तक
मंजिल तक नही पहुंचे जब तक
हमे आगे बड़ना है आगे बड़ना है
काम क्रोध इच्छा का संतुलन बना
कर्तव्य मार्ग को अपनाना होगा
मंजिल चाहे दूर लगे हमको पर
कर्मशील बन कर आगे बढ़ना है
न्योछावर करना अपना जीवन उन पर
जो देश प्रेम मर्यादा को अपना गहना माने
सारे विश्व को जो प्राणी अपना संबंधी जाने
जगत के इस सुंदर हार को धारण करना है
अधेरे से हमको नही घबराना है
हमे आगे बड़ना है आगे बड़ना है
जो प्राणी जीते सब के लिए
हमे उनके लिए जीना है
सत्यवीर वैष्णव
बारां