हवा में खुशबू की तरह
हवा में खुशबू की तरह
घुल जाने के लिए होता है,
आँखों से मन की बात
पढ़ पाने के लिए होता है,
छोटी- छोटी बातों पर
मुस्कराने के लिए होता है,
दुःख के क्षण बिसराने
के लिए होता है,
बिना बात ही
लड़ जाने के लिए होता है,
मौन रहकर
मनाने के लिए होता है,
कुछ पल साथ बिताने
के लिए होता है,
हर रिश्ता विवाह करके
निभाने के लिए हीं नहीं होता है।