Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

ये वक्त

ये वक्त

1. न कल किसी ने देखा,
न कल कोई देखेगा,
ये वक्त है भाई !
जो इसे समझेगा,
वही जीतेगा !!

2. न इसने किसी को रोका है ,
न कोई इसको रोक पाया है !
ये तो बस अबाध गति से
दौड़े चले आया है !!
जो रुक गया ,
वो हार गया।
जो दौड़ चला,
वो पार गया ।

3. जीवन का पाठ,
ये पढ़ा गया ,
ये वक्त है भाई !!
देखो ..देखो देखो !!
चला गया ….

Loading...