Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Feb 2024 · 1 min read

दर्द तड़प जख्म और आँसू

दर्द तड़प जख्म और आँसू
मालिक ये कैसा शहर है बसाया
कोई संगदिल है कोई तंगदिल है
हैवान कोई बेरहम दिल है
कैसे कैसे हैं इंसा ये तेरे खुदाया

घुटती सिसकती तड़पती फिजायें
मुफलिसी से घायल कराहती सदायें
क्यूँ इतनी दूर बैठा जो सुनने न पाया
मालिक ये कैसा शहर है बसाया

भूखी नंगी प्यासी जिंदा बीमार लाशें
बूढ़ी पथराई सूनी डबडबाई आँखें
मरती हुई इनसानियत की काया
मालिक ये कैसा शहर है बसाया

कभी देख मंदिर मस्जिद गिरजाघर से निकलकर
येरूसलम काबा काशी मक्के मदीने मे आकर
चंद ठेकेदारों ने क्या बाजार है सजाया
मालिक ये कैसा शहर है बसाया

(स्वरचित मौलिक रचना)
M.Tiwari”Ayan”

Loading...