Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Feb 2024 · 1 min read

पर्वत 🏔️⛰️

पर्वत बने ही नहीं पर्यटन को,
ये पृथ्वीरूपी चादर को ,
ठीक से फैलाने के लिए,
रखे गए भारी साधन हैं।।

इनके तोड़ने से,
बन जाते हैं महल ताज,
किले लाल,
मकबरे खास,
दुर्ग – दुर्गम,
सजावट का साज।।

पर फिर ,
हल्की सी पृथ्वी – चादर ,
सिकुड़ती है अपने आयत से,
फिर,
आ जाती है त्रासदी की सदी,
बिखेर देती है शताब्दी की स्मृति को,
दुःखद श्रद्धांजलि भावों में।।
पर्वत बने ही नहीं पर्यटन को।।

इन्हीं पर्वतों में वन हैं,
जिनसे बनते आलीशान शान,
सजाए जाते हैं ,
आपके ,
हमारे घर के ,
चौखट, गवाक्ष और द्वार,
मेज, कुर्सी ,
सोफा और मसनद।।

फिर किसी रोज ,
वन भी ,
बन जाते हैं,
विकराल,
दावानल,
अपनी लताओं सी,
लंबी जीभ से,
निगल लेते हैं ,
चेतन के आगामी कल को,
वास्तव में पर्वत और वन,
बने ही नहीं पर्यटन को।।

पर्वत स्त्रोत हैं ,
जल के,
हमारे आपके कल के,
ऊर्जा के भंडार हैं अपरिमित,
हिम ,
खनिज इनमें अगणित।
पर्वत बने ही नहीं पर्यटन को।।

इनमें क्षमता है,
बादलों के दल को भी,
झुका देने की,
प्रचंड वायु वेग को,
रोक लेने की,
नदियों के प्रवाह को ,
खेल खेल में खेलने की।
पर्वत बने ही नहीं पर्यटन को।।

पर्वत बुत हैं कठोर उपमा की,
इनके पर्व ताबूत है,
कई दुस्साहस गाथाओं के,
ऐतिहासिक दुर्गम ,
जर्रे बाधाओं के,
प्रहरी- सम अडिग,
डग हैं,
पर्वत – मालाओं के,
वास्तव में पर्वत पर्यटन के लिए बने ही नहीं ।।

Loading...