Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Jan 2024 · 3 min read

घट -घट में बसे राम

“भये प्रकट कृपाला, दीनदयाला” की स्तुति के विशेष कालखण्ड का स्मरण अयोध्या के इतिहास पर नज़र रखने वालों को होगा । इसे स्मरण करना सामयिक होगा और उनके प्रति आभार भी जिन्होंने इस स्तुति को साकार होने के लिए ज़मीन तैयार की । हाँ, यह स्तुति /भजन -कीर्तन 22-23 दिसम्बर , 1949 की सर्द रात में वहीं की जा रही थी, जहाँ आज श्रीरामलला के बालरूप विग्रह की प्राण – प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल ने चतुर्दिक वातावरण को राममय किया है । यह स्थान सन् 1528 से इस पल की प्रतीक्षा में था । गहन पीड़ा से उपजी आस्था के चरम में राम हैं । विश्व में शायद ही इस प्रकार की आस्था के चरम का पूर्व में कोई दृष्टांत होगा ।
बहुतेरे दिसम्बर 1949 की उस सर्द रात को याद कर रहे होंगे , जिसे एक चमत्कार की दृष्टि से देखा जाता है । उस सर्द रात को सरयू नदी का जल, रामलला की मूर्तियाँ और ताँबे का कलश लालटेन की रोशनी में गर्भगृह में पहुँच चुका था ।विवाद होना ही था , जाँच होनी ही थी । जाँच के दौरान वहाँ सुरक्षा सेवा में तैनात हवलदार अबुल बरकत ने तत्कालीन ज़िला मजिस्ट्रेट को जो चमत्कार से भरा बयान दिया था वह संघर्ष के इस अंतिम पड़ाव के वक़्त स्मरणयोग्य है । अबुल बरकत ने बयान दिया था कि 22 व 23 दिसम्बर, 1949 के बीच की रात उसने लगभग दो बजे इमारत के अंदर एक खुदाई (ईश्वरीय ) रोशनी कौंधते देखी, जिसका रंग सुनहरा था । उसमें उसने एक चार -पाँच वर्ष के देवतुल्य बालक को देखा । यह दृश्य देखकर वह सकते में आ गया । जब उसकी चेतना लौटी, तब उसने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा है और असंख्य हिंदुओं की भीड़ भवन में प्रवेश कर सिंहासन पर प्रतिष्ठित मूर्ति की आरती तथा स्तुति कर रही है । इसी प्रकार की घटना का उल्लेख पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने अपनी पुस्तक “अयोध्या 6 दिसंबर 1992” में भी की है । इस पुस्तक का प्रकाशन उनके निधन के बाद हुआ था । किसी चमत्कार का होना अवैज्ञानिक कहा जा सकता है , पर जो घटित हो रहा है वह किसी चमत्कार से कम नहीं ।
सर्वत्र राम लहर और अयोध्या का दृश्य सरयू को उफनाने के लिये पर्याप्त है । सरयू चमत्कृत है । वर्तमान पीढ़ी इस लहर की साक्षी बनी है । श्री राम के बालस्वरूप की प्रतिमा सभी जाति, धर्म , संप्रदाय के लोगों को लुभा रही है । तुलसीदास होते तो रामचरितमानस में वर्णित राम के बालस्वरूप को और आगे बढ़ाते ।
यह राम हैं कौन ? प्रश्न स्वाभाविक है । उत्तर अनेक हैं ।सबके अपने राम हैं । राम ईश्वर भी हैं और अवतार भी । यह इतिहास के पन्नों में भी समाए हैं और असंख्य लोगों की कल्पनाओं में भी । वह निर्गुण निराकार हैं और सगुण साकार भी । राम एक राजा भी हैं और ऋषि भी । वह तो कण-कण में राम समाए हैं । सब खोज में लगे हैं । आप सचमुच खोजेंगे तो पायेंगे अपने राम को अपने ही पास, अपने ही अन्दर । बहरहाल, राममय हुए अयोध्या को , देश को और संसार को भी इस ऐतिहासिक कालखण्ड के साक्षी बनने के लिए हार्दिक बधाइयाँ । राम की मर्यादा सबके अंतःकरण में प्रवाहित हो, बिना राग द्वेष के और राम राज्य का सपना इस महान देश में साकार हो, ऐसी कामना है ।

2 Likes · 1 Comment · 187 Views
Books from डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
View all

You may also like these posts

पर्यावरण
पर्यावरण
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
आत्महत्या
आत्महत्या
Harminder Kaur
याद है पास बिठा के कुछ बाते बताई थी तुम्हे
याद है पास बिठा के कुछ बाते बताई थी तुम्हे
Kumar lalit
The Tranquil Embrace Of The Night.
The Tranquil Embrace Of The Night.
Manisha Manjari
जब किसी से किसी को प्यार होता है...
जब किसी से किसी को प्यार होता है...
Ajit Kumar "Karn"
आग पानी में भी लग सकती है
आग पानी में भी लग सकती है
Shweta Soni
"अकेलापन"
Pushpraj Anant
"रुपया"
Dr. Kishan tandon kranti
आदमी खरीदने लगा है आदमी को ऐसे कि-
आदमी खरीदने लगा है आदमी को ऐसे कि-
Mahendra Narayan
गीत- बहुत गर्मी लिए रुत है...
गीत- बहुत गर्मी लिए रुत है...
आर.एस. 'प्रीतम'
*देखो ऋतु आई वसंत*
*देखो ऋतु आई वसंत*
Dr. Priya Gupta
दुनिया में दो तरह के लोग पाए जाते हैं। एक सूखा खाकर
दुनिया में दो तरह के लोग पाए जाते हैं। एक सूखा खाकर "सुखी" र
*प्रणय*
दर्द अपना, गिला नहीं कोई।
दर्द अपना, गिला नहीं कोई।
सत्य कुमार प्रेमी
बचपन याद बहुत आता है
बचपन याद बहुत आता है
VINOD CHAUHAN
सबका साथ
सबका साथ
Bodhisatva kastooriya
पढ़ लेना मुझे तुम किताबों में..
पढ़ लेना मुझे तुम किताबों में..
Seema Garg
कितना प्यारा कितना पावन
कितना प्यारा कितना पावन
जगदीश लववंशी
रुसल कनिया
रुसल कनिया
Bindesh kumar jha
माँ सुहाग का रक्षक बाल 🙏
माँ सुहाग का रक्षक बाल 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बंधनों के बेड़ियों में ना जकड़ो अपने बुजुर्गों को ,
बंधनों के बेड़ियों में ना जकड़ो अपने बुजुर्गों को ,
DrLakshman Jha Parimal
प्यार में धोखा खा बैठे
प्यार में धोखा खा बैठे
Jyoti Roshni
कभी धूप तो कभी बदली नज़र आयी,
कभी धूप तो कभी बदली नज़र आयी,
Rajesh Kumar Arjun
साथ
साथ
Rambali Mishra
यह कैसा आया ज़माना !!( हास्य व्यंग्य गीत गजल)
यह कैसा आया ज़माना !!( हास्य व्यंग्य गीत गजल)
ओनिका सेतिया 'अनु '
"भारत का गौरव गान है हिंदी"
राकेश चौरसिया
देख तिरंगा मन डोला
देख तिरंगा मन डोला
Pratibha Pandey
अच्छा लगना
अच्छा लगना
Madhu Shah
रंजीत कुमार शुक्ला - हाजीपुर
रंजीत कुमार शुक्ला - हाजीपुर
हाजीपुर
.....
.....
शेखर सिंह
3455🌷 *पूर्णिका* 🌷
3455🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
Loading...