Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 May 2024 · 1 min read

सबका साथ

गली गली में चर्चा है इस बात की!
दो शहजादे मिल बैठे किस बात पर?
इक कहता आओ साईकिल पर बैठो,
दूजा कहता है मुहर लगेगी हाथ पर !!
मतदाता भूला नहीं पिछला वो इतिहास,
डोनो हारे समर इक दूजे के साथ पर!!
प्रजातंत्र में राजतंत्र की बात आज बैमानी,
राजनीति किचड़ मैं कमल खिले बात पर!!
मोदी की गारंटी देखी जब धारा 370 हटाइ!
एक देश से दो संविधान दो झंडे मिटाकर!!
G -20 सम्मलेन में अफ़्रीकी देशो को मिला,
सनातन संस्कृति’वसुधैव कुटुम्कम’सीखाकर!!
काशी विश्व नाथ गलियारा और अयोध्या मैं
500 वर्षो से उपेक्षित राम लला मंदिर बनाकर!!
अंत्योदय की अवधारणा को सुफल बनाया,
शोषित को गैस,शौचालय,नल घर डिलाकर!!
सबका साथ,सबका विश्वास,सबका प्रयास !
तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाने उदेश्य दिखाकर !!

Loading...