Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Dec 2023 · 1 min read

साधना

साधना
उड़ना है जीवन में
तो ध्यान साधना पर लगाना पड़ता,
जीवन में हर रिश्ते का ध्यान साधना पड़ता है,
असफलता को सफल बनाने के लिए ध्यान साधना पड़ता है,
हर रिश्ते में मिलता है सम्मान,
कभी कभी मिले अपमान
तो वो भी साधना पड़ता है,
पंचभूत तत्वों से बने इस शरीर का भी
ध्यान साधना पड़ता है,
भूले भटके यदि इंसान
उनको देकर ज्ञान उनका
ध्यान साधना पड़ता है,
गर उड़ना है जीवन में
तो ध्यान साधना पड़ता है,
साधना से ही हर सफलता का राह बनता है।

वंदना ठाकुर “चहक”

Loading...