डॉ. दीपक मेवाती की पुस्तक ‘बड़ा बेचैन-सा हूँ मैं’ का द्वितीय संस्करण प्रकाशित.

हरियाणा के मेवात जिले के गाँव सूंध से सम्बंध रखने वाले पेशे से शिक्षक डॉ. दीपक मेवाती की पुस्तक बड़ा बेचैन सा हूँ मैं का दूसरा संस्करण रुद्रादित्य प्रकाशन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित हुआ है. रुद्रादित्य प्रकाशन से ही पहला संस्करण 2021 में प्रकाशित हुआ था. पुस्तक के पहले संस्करण को पाठकों का भरपूर प्यार मिला था. मेवाती जी काव्य-संगम, काव्य-सुरभि (साझा काव्य संग्रह) एवं जयप्रकाश वाल्मीकि की प्रतिनिधि कविताएं (काव्य संग्रह) का सफल संपादन कर चुके हैं एवं इनका एक अन्य एकल काव्य संग्रह सम्मान चाहिए भी प्रकाशित हो चुका है. मेवाती के लेख, शोध-पत्र, कविता, ग़जल, देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित होते रहते हैं. बड़ा बेचैन सा-हूँ मैं मुख्यतः शृंगार रस पर आधारित काव्य संग्रह है. संग्रह में हास्य और सामाजिक सरोकारों से सम्बंधित कविताएँ भी सम्मिलित हैं. संग्रह में आपको मेवाती एवं हरियाणवी कविताएँ भी पढ़ने को मिलेंगी. जो आपको इन बोलियों का कविता के माध्यम से रसपान कराएंगी. पुस्तक की प्रस्तावना वरिष्ठ साहित्यकार श्याम निर्मोही ने लिखी है. डॉ. दीपक मेवाती समीक्षक और अच्छे वक्ता भी हैं.